तब अब्राम ने लूत से कहा, “मेरे और तेरे बीच, तथा मेरे चरवाहों और तेरे चरवाहों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम तो भाई-बंधु हैं।
भजन संहिता 133:1 - नवीन हिंदी बाइबल देखो, यह कितनी उत्तम और मनोहर बात है कि भाई आपस में मिले रहें! पवित्र बाइबल परमेश्वर के भक्त मिल जुलकर शांति से रहे। यह सचमुच भला है, और सुखदायी है। Hindi Holy Bible देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भाई-बन्धुओं का एक-साथ रहना, कितना भला और मनोहर है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें! सरल हिन्दी बाइबल कैसी आदर्श और मनोरम है वह स्थिति जब भाइयों में परस्पर एकता होती है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें! |
तब अब्राम ने लूत से कहा, “मेरे और तेरे बीच, तथा मेरे चरवाहों और तेरे चरवाहों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम तो भाई-बंधु हैं।
तब उसने अपने भाइयों को विदा किया, और जब वे जाने लगे तो उसने उनसे कहा कि वे मार्ग में झगड़ा न करें।
हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्टि घमंड से भरी है; और जो बातें मेरे लिए बड़ी और कठिन हैं, उनमें मैं स्वयं को नहीं उलझाता।
कि वे सब एक हों, जैसे, हे पिता, तू मुझमें है और मैं तुझमें, वैसे ही वे भी हममें एकहों, ताकि संसार विश्वास करे कि तूने मुझे भेजा है।
हे भाइयो, हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से मैं तुमसे विनती करता हूँ कि तुम सब एक ही बात कहो, और तुममें फूट न हो, परंतु तुम एक ही मन और एक ही विचार में होकर मिले रहो।