Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 133:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 परमेश्वर के भक्त मिल जुलकर शांति से रहे। यह सचमुच भला है, और सुखदायी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 भाई-बन्‍धुओं का एक-साथ रहना, कितना भला और मनोहर है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 देखो, यह कितनी उत्तम और मनोहर बात है कि भाई आपस में मिले रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 133:1
20 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राम लूत से कहने लगा, “मेरे और तेरे बीच, और मेरे और तेरे चरवाहों के बीच में झगड़ा न होने पाए; क्योंकि हम लोग भाई-बन्धु हैं।


तब उसने अपने भाइयों को विदा किया, और वे चल दिए; और उसने उनसे कहा, “मार्ग में कहीं झगड़ा न करना।”


जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनन्दित हुआ।


इस्राएल यह कहे, कि यदि हमारी ओर यहोवा न होता,


हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्टि घमण्ड से भरी है; और जो बातें बड़ी और मेरे लिये अधिक कठिन हैं, उनसे मैं काम नहीं रखता।


एप्रैम फिर डाह न करेगा और यहूदा के तंग करनेवाले काट डाले जाएँगे; न तो एप्रैम यहूदा से डाह करेगा और न यहूदा एप्रैम को तंग करेगा।


तब भेड़िया भेड़ के बच्चे के संग रहा करेगा, और चीता बकरी के बच्चे के साथ बैठा रहेगा, और बछड़ा और जवान सिंह और पाला पोसा हुआ बैल तीनों इकट्ठे रहेंगे, और एक छोटा लड़का उनकी अगुआई करेगा।


मेरे सारे पवित्र पर्वत पर न तो कोई दुःख देगा और न हानि करेगा; क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी जैसा जल समुद्र में भरा रहता है।


मैं उनको एक ही मन और एक ही चाल कर दूँगा कि वे सदा मेरा भय मानते रहें, जिससे उनका और उनके बाद उनके वंश का भी भला हो।


और यदि किसी घर में फूट पड़े, तो वह घर क्या स्थिर रह सकेगा?


यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो।”


कि वे सब एक हों; जैसा तू हे पिता मुझ में हैं, और मैं तुझ में हूँ, वैसे ही वे भी हम में हों, इसलिए कि जगत विश्वास करे, कि तू ही ने मुझे भेजा।


हे भाइयों, मैं तुम से यीशु मसीह जो हमारा प्रभु है उसके नाम के द्वारा विनती करता हूँ, कि तुम सब एक ही बात कहो और तुम में फूट न हो, परन्तु एक ही मन और एक ही मत होकर मिले रहो।


भाईचारे का प्रेम बना रहे।


अतः सब के सब एक मन और दयालु और भाईचारे के प्रेम रखनेवाले, और करुणामय, और नम्र बनो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों