भजन संहिता 129:1 - नवीन हिंदी बाइबल इस्राएल अब यह कहे : “मेरे बचपन से ही वे मुझे बार-बार क्लेश देते आए हैं, पवित्र बाइबल पूरे जीवन भर मेरे अनेक शत्रु रहे हैं। इस्राएल हमें उन शत्रुओं के बारे में बता। Hindi Holy Bible इस्राएल अब यह कहे, कि मेरे बचपन से लोग मुझे बार बार क्लेश देते आए हैं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शत्रुओं ने मेरे बचपन से मुझे अत्यन्त कष्ट पहुंचाया,’ इस्राएली राष्ट्र यह कहे: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएल अब यह कहे, “मेरे बचपन से लोग मुझे बार बार क्लेश देते आए हैं, सरल हिन्दी बाइबल “मेरे बचपन से वे मुझ पर घोर अत्याचार करते आए हैं,” इस्राएल राष्ट्र यही कहे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएल अब यह कहे, “मेरे बचपन से लोग मुझे बार बार क्लेश देते आए हैं, |
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।
मैं बचपन से ही दुःखी और मृत्यु के निकट रहा हूँ। मैं तुझसे अत्यंत भयभीत हूँ, और व्याकुल हो गया हूँ।
इसलिए उन्होंने उन पर कठोर स्वामियों को नियुक्त किया कि वे उनसे कठिन परिश्रम कराकर उन्हें कष्ट दिया करें। इस्राएलियों ने फ़िरौन के लिए पितोम और रामसेस नामक भंडारवाले नगर बनाए।
तब फ़िरौन ने अपने सारे लोगों को यह आज्ञा दी, “इब्रियों के जितने बेटे उत्पन्न हों उन सब को तुम नील नदी में फेंक देना, और सब बेटियों को जीवित छोड़ देना।”