ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 121:8 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा तेरे आने-जाने में अब से लेकर सदा तक तेरी रक्षा करता रहेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आते और जाते हुए यहोवा तेरी रक्षा करेगा। यहोवा तेरी सदा सर्वदा रक्षा करेगा!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरे बाहर जाने और लौटने में अब से सदा तक प्रभु तेरी रक्षा करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा तेरे आने-जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 121:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य हो।


परंतु हम याह को अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। याह की स्तुति करो!


जैसे यरूशलेम के चारों ओर पहाड़ हैं, वैसे ही यहोवा अपनी प्रजा के चारों ओर अब से लेकर सर्वदा तक बना रहेगा।


हे इस्राएल, अब से लेकर सदा-सर्वदा यहोवा पर ही आशा लगाए रख।


वह न्याय के पथों की रक्षा करता है, और अपने भक्‍तों के मार्ग की चौकसी करता है।


अपने सब कार्यों में तू यहोवा को स्मरण करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकालेगा।