Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 121:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 यहोवा तेरे आने-जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 आते और जाते हुए यहोवा तेरी रक्षा करेगा। यहोवा तेरी सदा सर्वदा रक्षा करेगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 तेरे बाहर जाने और लौटने में अब से सदा तक प्रभु तेरी रक्षा करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 यहोवा तेरे आने-जाने में अब से लेकर सदा तक तेरी रक्षा करता रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 121:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

फिर भूतकाल में जब शाऊल हमारा राजा था, तब भी इस्राएल का अगुआ तू ही था; और यहोवा ने तुझ से कहा, ‘मेरी प्रजा इस्राएल का चरवाहा, और इस्राएल का प्रधान तू ही होगा।’” (भज. 78:71)


तब मैंने वहाँ अर्थात् अहवा नदी के तट पर उपवास का प्रचार इस आशय से किया, कि हम परमेश्वर के सामने दीन हों; और उससे अपने और अपने बाल-बच्चों और अपनी समस्त सम्पत्ति के लिये सरल यात्रा माँगे।


पहले महीने के बारहवें दिन को हमने अहवा नदी से कूच करके यरूशलेम का मार्ग लिया, और हमारे परमेश्वर की कृपादृष्टि हम पर रही; और उसने हमको शत्रुओं और मार्ग पर घात लगाने वालों के हाथ से बचाया।


यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाएँ!


परन्तु हम लोग यहोवा को अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। यहोवा की स्तुति करो!


जिस प्रकार यरूशलेम के चारों ओर पहाड़ हैं, उसी प्रकार यहोवा अपनी प्रजा के चारों ओर अब से लेकर सर्वदा तक बना रहेगा।


हे इस्राएल, अब से लेकर सदा सर्वदा यहोवा ही पर आशा लगाए रह!


वह न्याय के पथों की देख-भाल करता, और अपने भक्तों के मार्ग की रक्षा करता है।


उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।


श्रापित हो तू भीतर आते समय, और श्रापित हो तू बाहर जाते समय।


धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों