भजन संहिता 119:22 - नवीन हिंदी बाइबल निंदा और अपमान को मुझसे दूर कर, क्योंकि मैंने तेरी नीतियों को माना है। पवित्र बाइबल मुझे लज्जित मत होने दे, और मुझको असमंजस में मत डाल। मैंने तेरी वाचा का पालन किया है। Hindi Holy Bible मेरी नामधराई और अपमान दूर कर, क्योंकि मैं तेरी चितौनियों को पकड़े हूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनकी निन्दा और अपमान मुझ से दूर कर, क्योंकि मैं तेरी सािक्षयों को मानता हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी नामधराई और अपमान दूर कर, क्योंकि मैं तेरी चितौनियों को पकड़े हूँ। सरल हिन्दी बाइबल मुझ पर लगे घृणा और तिरस्कार के कलंक को मिटा दीजिए, क्योंकि मैं आपके अधिनियमों का पालन करता हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी नामधराई और अपमान दूर कर, क्योंकि मैं तेरी चितौनियों को पकड़े हूँ। |
वह तेरी धार्मिकता को भोर के प्रकाश के समान और तेरे न्याय को दोपहर के प्रकाश के समान प्रकट करेगा।
मेरे शत्रु मेरी निंदा करते हैं, जिससे मेरी हड्डियाँ मानो चूर-चूर हो जाती हैं। वे दिन भर मुझसे कहते रहते हैं, “कहाँ है तेरा परमेश्वर?”
यदि तुम पाप करके मार खाते और फिर उसे सह लेते हो तो इसमें क्या बड़ाई? परंतु यदि तुम भले कार्य करके दुःख उठाते और उसे सह लेते हो, तो यह परमेश्वर की दृष्टि में प्रशंसनीय है।