भजन संहिता 37:6 - नवीन हिंदी बाइबल6 वह तेरी धार्मिकता को भोर के प्रकाश के समान और तेरे न्याय को दोपहर के प्रकाश के समान प्रकट करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 दोपहर के सूर्य सा, यहोवा तेरी नेकी और खरेपन को चमकाए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और वह तेरा धर्म ज्योति की नाईं, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले की नाईं प्रगट करेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वह तुम्हारी धार्मिकता को ज्योति के सदृश, और तुम्हारी सच्चाई को दोपहर की किरणों जैसे प्रकट करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 वह तेरा धर्म ज्योति के समान, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले के समान प्रगट करेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 वे तुम्हारी धार्मिकता को सबेरे के सूर्य के समान तथा तुम्हारी सच्चाई को मध्याह्न के सूर्य समान चमकाएंगे. अध्याय देखें |