भजन संहिता 119:42 - नवीन हिंदी बाइबल42 तब मैं अपने निंदा करनेवाले को उत्तर दे सकूँगा, क्योंकि मैं तेरे वचन पर भरोसा रखता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल42 तब मेरे पास एक उत्तर होगा। उनके लिये जो लोग मेरा अपमान करते हैं। हे यहोवा, मैं सचमुच तेरी उन बातों के भरोसे हूँ जिनको तू कहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 तब मैं अपनी नामधराई करने वालों को कुछ उत्तर दे सकूंगा, क्योंकि मेरा भरोसा, तेरे वचन पर है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 तब मैं अपने निन्दकों को उत्तर दे सकूंगा, मैं तेरे वचन पर भरोसा करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 तब मैं अपनी नामधराई करनेवालों को कुछ उत्तर दे सकूँगा, क्योंकि मेरा भरोसा, तेरे वचन पर है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 कि मैं उसे उत्तर दे सकूं, जो मेरा अपमान करता है, आपके वचन पर मेरा भरोसा है. अध्याय देखें |