ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:144 - नवीन हिंदी बाइबल

तेरी नीतियाँ सदा के लिए धर्ममय हैं; तू मुझे समझ दे कि मैं जीवित रहूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरी वाचा नित्य ही उत्तम है। अपनी वाचा को समझने में मेरी सहायता कर ताकि मैं जी सकूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरी चितौनियां सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी सािक्षयां सदा के लिए धर्ममय हैं, मुझे समझ दे कि मैं जीवित रहूं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरी चितौनियाँ सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूँ। क़ाफ़

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आपके अधिनियम सदा-सर्वदा धर्ममय ही प्रमाणित हुए हैं; मुझे इनके विषय में ऐसी समझ प्रदान कीजिए कि मैं जीवित रह सकूं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरी चितौनियाँ सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूँ। क़ाफ़

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:144
23 क्रॉस रेफरेंस  

तूने अपनी नीतियों को धार्मिकता और पूरी विश्‍वासयोग्यता से स्थापित किया है।


हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएँ सच्‍ची हैं।


मैं तेरी नीतियों के द्वारा बहुत पहले से जान गया हूँ कि तूने उन्हें सदा के लिए स्थापित किया है।


हे यहोवा, मेरी पुकार तुझ तक पहुँचे; तू अपने वचन के अनुसार मुझे समझ दे।


अपने दास पर उपकार कर कि मैं जीवित रहूँ और तेरे वचन पर चलूँ।


मुझे समझ दे कि मैं तेरी व्यवस्था का पालन करूँ और संपूर्ण मन से उस पर चलूँ।


मुझे अच्छी समझ और ज्ञान दे, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर विश्‍वास करता हूँ।


तेरे हाथों ने मुझे रचा है, और वे मुझे थामे रखते हैं; मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूँ।


यहोवा का भय पवित्र है, जो अनंतकाल तक बना रहता है। यहोवा के नियम सत्य और पूरी रीति से धर्ममय हैं।


धर्मी के वचनों से बहुतों को लाभ होता है, परंतु मूर्ख लोग समझ की कमी के कारण मर जाते हैं।


तब मेरे पिता ने मुझे यह कहकर सिखाया, “तेरा मन मेरे वचनों पर लगा रहे। मेरी आज्ञाओं का पालन कर, तो तू जीवित रहेगा।


मेरी आज्ञाओं का पालन कर तो तू जीवित रहेगा; मेरी शिक्षा को अपनी आँख की पुतली जानकर सुरक्षित रख।


जब कोई व्यक्‍ति राज्य का वचन सुनता है और उसे नहीं समझता, तो दुष्‍ट आकर जो कुछ उसके मन में बोया गया था उसे छीन ले जाता है। यह वही बीज है जिसे मार्ग के किनारे बोया गया था।


क्योंकि मैं तुमसे सच कहता हूँ, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएँ, तब तक व्यवस्था में से एक मात्रा या एक बिंदु भी पूरा हुए बिना न टलेगा।


और अनंत जीवन यह है कि वे तुझ एकमात्र सच्‍चे परमेश्‍वर को और यीशु मसीह को, जिसे तूने भेजा है, जानें।


इसलिए कि परमेश्‍वर जिसने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” वह स्वयं हमारे हृदयों में चमका कि हमें परमेश्‍वर की महिमा के ज्ञान का प्रकाश प्रदान करे जो यीशु मसीह के चेहरे में है।