भजन संहिता 119:34 - नवीन हिंदी बाइबल34 मुझे समझ दे कि मैं तेरी व्यवस्था का पालन करूँ और संपूर्ण मन से उस पर चलूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 मुझको सहारा दे कि मैं उनको समझूँ और मैं तेरी शिक्षाओं का पालन करुँगा। मैं पूरी तरह उनका पालन करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 मुझे समझ दे, तब मैं तेरी व्यवस्था को पकड़े रहूंगा और पूर्ण मन से उस पर चलूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 मुझे समझ दे कि मैं तेरी व्यवस्था को मानूं और पूर्ण हृदय से उसका पालन करूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 मुझे समझ दे, तब मैं तेरी व्यवस्था को पकड़े रहूँगा। और पूर्ण मन से उस पर चलूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 मुझे वह समझ प्रदान कीजिए, कि मैं आपकी व्यवस्था का पालन कर सकूं और संपूर्ण हृदय से इसमें मगन आज्ञाओं का पालन कर सकूं. अध्याय देखें |