भजन संहिता 119:143 - नवीन हिंदी बाइबल143 संकट और क्लेश मुझ पर आ पड़े हैं, फिर भी मैं तेरी आज्ञाओं से आनंदित हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल143 मैं संकट में था, और कठिन समय में था। किन्तु तेरे आदेश मेरे लिये मित्र से थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible143 मैं संकट और सकेती में फंसा हूं, परन्तु मैं तेरी आज्ञाओं से सुखी हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)143 यद्यपि मैं संकट में हूं, व्यथित हूं, तो भी तेरी आज्ञाएं मेरा हर्ष हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)143 मैं संकट और सकेती में फँसा हूँ, परन्तु मैं तेरी आज्ञाओं से सुखी हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल143 क्लेश और संकट मुझ पर टूट पड़े हैं, किंतु आपके आदेश मुझे मगन रखे हुए हैं. अध्याय देखें |