भजन संहिता 119:137 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, तू धर्मी है, और तेरे नियम खरे हैं। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तू भला है और तेरे नियम खरे हैं। Hindi Holy Bible हे यहोवा तू धर्मी है, और तेरे नियम सीधे हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, तू धार्मिक है, और तेरे न्याय-सिद्धान्त सत्यनिष्ठ हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा तू धर्मी है, और तेरे नियम सीधे हैं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, आप धर्मी हैं, सच्चे हैं आपके नियम. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा तू धर्मी है, और तेरे नियम सीधे हैं। (भज. 145:17) |
सामर्थी राजा न्याय से प्रीति रखता है। तूने खराई को स्थापित किया है; तूने ही याकूब में न्याय और धार्मिकता का कार्य किया है।
परंतु तू अपनी कठोरता और अपश्चात्तापी मन के कारण प्रकोप के दिन के लिए, जब परमेश्वर का सच्चा न्याय प्रकट होगा, अपने प्रति प्रकोप इकट्ठा कर रहा है।
फिर मैंने वेदी में से किसी को यह कहते हुए सुना : हाँ, हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर! तेरे निर्णय सच्चे और न्यायसंगत हैं।
क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और न्यायसंगत हैं। उसने उस बड़ी वेश्या को, जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्ट कर रही थी दंड दिया, और उससे अपने दासों के लहू का बदला लिया।