ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:122 - नवीन हिंदी बाइबल

अपने दास की भलाई को सुनिश्‍चित कर; अभिमानी मुझ पर अंधेर न कर पाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझे वचन दे कि तू मुझे सहारा देगा। मैं तेरा दास हूँ। हे यहोवा, उन अहंकारी लोगों को मुझको हानि मत पहुँचाने दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने दास की भलाई के लिये जामिन हो, ताकि अभिमानी मुझ पर अन्धेर न करने पांए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अपने सेवक की भलाई के लिए तू स्‍वयं जमानत दे; अभिमानी मुझ पर अत्‍याचार न करने पाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने दास की भलाई के लिये जामिन हो, ताकि अभिमानी मुझ पर अन्धेर न करने पाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अपने सेवक का हित निश्चित कर दीजिए; अहंकारियों को मुझ पर अत्याचार न करने दीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने दास की भलाई के लिये जामिन हो, ताकि अहंकारी मुझ पर अत्याचार न करने पाएँ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:122
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूँ; मेरे ही हाथ से तू उसे वापस लेना। यदि मैं उसे वापस लाकर तेरे सामने खड़ा न करूँ तो मैं जीवन भर तेरा अपराधी ठहरूँगा।


तू शापित अभिमानियों को झिड़कता है, वे तेरी आज्ञाओं से भटके हुए हैं।


अहंकारी मुझ पर लात न उठा सके, और न दुष्‍ट का हाथ मुझे भगा सके।


इस प्रकार यीशु एक उत्तम वाचा का ज़ामिन ठहरा है।