भजन संहिता 36:11 - नवीन हिंदी बाइबल11 अहंकारी मुझ पर लात न उठा सके, और न दुष्ट का हाथ मुझे भगा सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 हे यहोवा, तू मुझे अभिमानियों के जाल में मत फँसने दे। दुष्ट जन मुझको कभी न पकड़ पायें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 अहंकारी मुझ पर लात उठाने न पाए, और न दुष्ट अपने हाथ के बल से मुझे भगाने पाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 न अहंकारी का पैर मुझे कुचल सके; और न दुर्जन का हाथ मुझे दूर धकेल सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 अहंकारी मुझ पर लात उठाने न पाए, और न दुष्ट अपने हाथ के बल से मुझे भगाने पाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 मुझे अहंकारी का पैर कुचल न पाए, और न दुष्ट का हाथ मुझे बाहर धकेल सके. अध्याय देखें |