भजन संहिता 119:121 - नवीन हिंदी बाइबल121 मैंने तो न्याय और धार्मिकता से कार्य किया है; तू मुझे अंधेर करनेवालों के हाथ में न छोड़। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल121 मैंने वे बातें की हैं जो खरी और भली हैं। हे यहोवा, तू मुझको ऐसे उन लोगों को मत सौंप जो मुझको हानि पहुँचाना चाहते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible121 मैं ने तो न्याय और धर्म का काम किया है; तू मुझे अन्धेर करने वालों के हाथ में न छोड़। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)121 मैंने न्याय और धार्मिकता के कार्य किये हैं; प्रभु मुझे अत्याचारियों के हाथ मत सौंप। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)121 मैं ने तो न्याय और धर्म का काम किया है; तू मुझे अन्धेर करनेवालों के हाथ में न छोड़। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल121 मैंने वही किया है, जो न्याय संगत तथा धर्ममय है; मुझे सतानेवालों के सामने न छोड़ दीजिएगा. अध्याय देखें |