Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:122 - पवित्र बाइबल

122 मुझे वचन दे कि तू मुझे सहारा देगा। मैं तेरा दास हूँ। हे यहोवा, उन अहंकारी लोगों को मुझको हानि मत पहुँचाने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

122 अपने दास की भलाई के लिये जामिन हो, ताकि अभिमानी मुझ पर अन्धेर न करने पांए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

122 अपने सेवक की भलाई के लिए तू स्‍वयं जमानत दे; अभिमानी मुझ पर अत्‍याचार न करने पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

122 अपने दास की भलाई के लिये जामिन हो, ताकि अभिमानी मुझ पर अन्धेर न करने पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

122 अपने दास की भलाई को सुनिश्‍चित कर; अभिमानी मुझ पर अंधेर न कर पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

122 अपने सेवक का हित निश्चित कर दीजिए; अहंकारियों को मुझ पर अत्याचार न करने दीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:122
8 क्रॉस रेफरेंस  

इस शपथ के कारण यीशु एक और अच्छे वाचा की ज़मानत बन गया है।


मैं कबूतर सा रोता रहा। मैं एक पक्षी जैसा रोता रहा। मेरी आँखें थक गयी तो भी मैं लगातर आकाश की तरफ निहारता रहा। मेरे स्वामी, मैं विपत्ति में हूँ मुझको उबारने का वचन दे।”


हे यहोवा, तू अहंकारी जन की आलोचना करता है। उन अहंकारी लोगों पर बुरी बातें घटित होंगी। वे तेरे आदेशों पर चलना नकारते हैं।


“परमेश्वर, मेरे निरपराध होने का शपथ—पत्र मेरा स्वीकार कर। मेरी निर्दोषता की साक्षी देने के लिये कोई तैयार नहीं होगा।


हे यहोवा, तू मुझे अभिमानियों के जाल में मत फँसने दे। दुष्ट जन मुझको कभी न पकड़ पायें।


मैं विश्वास दिलाता हूँ कि वह सुरक्षित रहेगा। मैं इसका उत्तरदायी रहूँगा। यदि मैं उसे तुम्हारे पास लौटाकर न लाऊँ तो तुम सदा के लिए मुझे दोषी ठहरा सकते हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों