ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 2:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्चर्य किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जिस किसी ने भी उन्हें सुना, वे सभी गड़ेरियों की कही बातों पर आश्चर्य करने लगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सब सुनने वालों ने उन बातों से जो गड़िरयों ने उन से कहीं आश्चर्य किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सब सुनने वाले लोग चरवाहों की बातों पर चकित हो गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्‍चर्य किया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जिन्होंने भी उन बातों को सुना जो चरवाहों ने उनसे कहीं, आश्‍चर्य किया;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सभी सुननेवालों के लिए चरवाहों का समाचार आश्चर्य का विषय था.

अध्याय देखें



लूका 2:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

देख, मैं और जो लड़के यहोवा ने मुझे सौंपे हैं, उसी सेनाओं के यहोवा की ओर से जो सिय्योन पर्वत पर निवास किए रहता है इस्राएलियों के लिये चिन्ह और चमत्कार हैं। (इब्रा. 2:13)


इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, प्रगट की।


परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।


और उसका पिता और उसकी माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्चर्य करते थे।


और जितने उसकी सुन रहे थे, वे सब उसकी समझ और उसके उत्तरों से चकित थे।


इस पर सब को अचम्भा हुआ, और वे आपस में बातें करके कहने लगे, “यह कैसा वचन है? कि वह अधिकार और सामर्थ्य के साथ अशुद्ध आत्माओं को आज्ञा देता है, और वे निकल जाती हैं।”