Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 2:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 किन्तु मरियम ने इन सब बातों को अपने मन में बसा लिया और वह उन पर जब तब विचार करने लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 पर मरियम ने इन सब बातों को अपने हृदय में संजोए रखा और वह इन पर विचार करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 परंतु मरियम इन सब बातों को अपने मन में रखकर विचार करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 2:19
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसके भाई तो उससे डाह करते थे; पर उसके पिता ने उसके उस वचन को स्मरण रखा।


मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।


और मेरा पिता मुझे यह कहकर सिखाता था, “तेरा मन मेरे वचन पर लगा रहे; तू मेरी आज्ञाओं का पालन कर, तब जीवित रहेगा।


“इस बात का वर्णन मैं अब कर चुका, परन्तु मुझ दानिय्येल के मन में बड़ी घबराहट बनी रही, और मैं भयभीत हो गया; और इस बात को मैं अपने मन में रखे रहा।”


जो बुद्धिमान हो, वही इन बातों को समझेगा; जो प्रवीण हो, वही इन्हें बूझ सकेगा; क्योंकि यहोवा के मार्ग सीधे हैं, और धर्मी उनमें चलते रहेंगे, परन्तु अपराधी उनमें ठोकर खाकर गिरेंगे।


और सब सुननेवालों ने अपने-अपने मन में विचार करके कहा, “यह बालक कैसा होगा?” क्योंकि प्रभु का हाथ उसके साथ था।


और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्चर्य किया।


तब वह उनके साथ गया, और नासरत में आया, और उनके वश में रहा; और उसकी माता ने ये सब बातें अपने मन में रखीं।


दाऊद ने ये बातें अपने मन में रखीं, और गत के राजा आकीश से अत्यन्त डर गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों