तब उसने राजकुमार को बाहर लाकर उसके सिर पर मुकुट, और साक्षीपत्र रख दिया; तब लोगों ने उसका अभिषेक करके उसको राजा बनाया; फिर ताली बजा-बजाकर बोल उठे, “राजा जीवित रहे!”
भजन संहिता 98:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें। पवित्र बाइबल हे सागर और धरती, और उनमें की सब वस्तुओं ऊँचे स्वर में गाओ। Hindi Holy Bible नदियां तालियां बजाएं; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सरिताएं करतल ध्वनि करें। पर्वत मिलकर पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें। नवीन हिंदी बाइबल नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ। सरल हिन्दी बाइबल नदियां तालियां बजाएं, पर्वत मिलकर हर्षगान गाएं; |
तब उसने राजकुमार को बाहर लाकर उसके सिर पर मुकुट, और साक्षीपत्र रख दिया; तब लोगों ने उसका अभिषेक करके उसको राजा बनाया; फिर ताली बजा-बजाकर बोल उठे, “राजा जीवित रहे!”
हे यहोवा, महानदों का कोलाहल हो रहा है, महानदों का बड़ा शब्द हो रहा है, महानद गरजते हैं।
“क्योंकि तुम आनन्द के साथ निकलोगे, और शान्ति के साथ पहुँचाए जाओगे; तुम्हारे आगे-आगे पहाड़ और पहाड़ियाँ गला खोलकर जयजयकार करेंगी, और मैदान के सब वृक्ष आनन्द के मारे ताली बजाएँगे।