Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 98:8 - सरल हिन्दी बाइबल

8 नदियां तालियां बजाएं, पर्वत मिलकर हर्षगान गाएं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 हे सागर और धरती, और उनमें की सब वस्तुओं ऊँचे स्वर में गाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 नदियां तालियां बजाएं; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 सरिताएं करतल ध्‍वनि करें। पर्वत मिलकर

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 98:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि तुम आनंद से निकलोगे तथा शांति से पहुंचोगे; तुम्हारे आगे पर्वत एवं घाटियां जय जयकार करेंगी, तथा मैदान के सभी वृक्ष आनंद से ताली बजायेंगे.


उत्तर दिशा आपकी रचना है और दक्षिण दिशा भी; आपकी महिमा में ताबोर और हरमोन पर्वत उल्लास में गाने लगते हैं.


याहवेह, जल स्तर उठता जा रहा है, लहरों की ध्वनि ऊंची होती जा रही है; समुद्र की प्रचंड लहरों का प्रहार उग्र होता जा रहा है.


समस्त राष्ट्रो, तालियां बजाओ; हर्षोल्लास में परमेश्वर का जय जयकार करो.


फिर पुरोहित यहोयादा राजकुमार को लेकर बाहर आए, उसके सिर पर मुकुट रखा और उसे साक्षी पत्र दे दिया. तब उन्होंने उसे राजा घोषित कर उसका राजाभिषेक किया, और ताली बजाकर सबने जयघोष करते हुए कहा, “महाराज जीवित रहें!”


सामर्थ्य आपकी भुजा में व्याप्‍त है; बलवंत है आपका हाथ तथा प्रबल है आपका दायां हाथ.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों