भजन संहिता 98 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)परमेश्वर की सच्चाई के लिए स्तुतिगान एक भजन। 1 प्रभु के लिए नया गीत गाओ; क्योंकि प्रभु ने अद्भुत कार्य किए हैं! उसके दाहिने हाथ ने उसकी पवित्र भुजा ने विजय प्राप्त की है। 2 प्रभु ने अपना उद्धार घोषित किया है, राष्ट्रों के सम्मुख अपनी धार्मिकता प्रकट की है। 3 प्रभु ने इस्राएल के घराने के प्रति अपनी करुणा और सच्चाई को स्मरण किया है; पृथ्वी के समस्त सीमान्तों ने हमारे परमेश्वर के उद्धार को देखा है। 4 हे पृथ्वी के लोगो, प्रभु का जय-घोष करो; उत्साहपूर्वक जयजयकार करो, स्तुति गाओ। 5 सितार के साथ, दसतार सहित गीत के मधुर लय के साथ प्रभु की स्तुति गाओ! 6 तुरही और नरसिंगे के स्वर में, प्रभु, राजा के सम्मुख जयघोष करो! 7 सागर और उसकी परिपूर्णता, संसार और उसके निवासी, उल्लासपूर्वक गर्जन करें। 8 सरिताएं करतल ध्वनि करें। पर्वत मिलकर 9 प्रभु के सम्मुख जयजयकार करें; क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने को आ रहा है; वह धार्मिकता से संसार का, और निष्पक्षता से सब जातियों का न्याय करेगा। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India