Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 98:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 सागर और उसकी परिपूर्णता, संसार और उसके निवासी, उल्‍लासपूर्वक गर्जन करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 बाँसुरी बजाओ और नरसिंगों को फूँको। आनन्द से यहोवा, हमारे राजा की जय जयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 समुद्र और उस में की सब वस्तुएं गरज उठें; जगत और उसके निवासी महाशब्द करें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 समुद्र और उस में की सब वस्तुएँ गरज उठें; जगत और उसके निवासी महाशब्द करें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 समुद्र और जो कुछ उसमें है, गरज उठें! जगत और उसके निवासी हर्षनाद करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 समुद्र तथा इसमें मगन सभी कुछ उसका हर्षनाद करें, साथ ही संसार और इसके निवासी भी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 98:7
4 क्रॉस रेफरेंस  

पृथ्‍वी और उसकी परिपूर्णता, संसार और उसके निवासी- सब प्रभु के हैं;


स्‍वर्ग आनन्‍दित और पृथ्‍वी हर्षित हो! सागर और उसकी परिपूर्णता उल्‍लास से गर्जन करे।


ओ आकाश, आनन्‍द से गा; ओ पृथ्‍वी, हर्ष से मगन हो। ओ पर्वतो, जयजयकार से गूंज उठो। क्‍योंकि प्रभु ने अपने निज लोगों को शान्‍ति प्रदान की है; उसने दु:खी जनों पर दया की है।


जैसे भूमि उपज को उगाती है, जैसे उद्यान में बोया गया बीज अंकुरित होता है, वैसे ही स्‍वामी-प्रभु समस्‍त राष्‍ट्रों के सम्‍मुख धार्मिकता और स्‍तुति अपने निज लोगों में अंकुरित करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों