Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 98:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 तुरही और नरसिंगे के स्‍वर में, प्रभु, राजा के सम्‍मुख जयघोष करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 हे वीणाओं, यहोवा की स्तुति करो! हे वीणा, के मधुर संगीत उसके गुण गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तुरहियां और नरसिंगे फूंक फूंककर यहोवा राजा का जयजयकार करो॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर यहोवा राजा का जयजयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 हमारे राजा यहोवा के सामने तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर जय जयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 तुरहियों तथा शोफ़ार के उच्च नाद के साथ याहवेह, हमारे राजा, के लिए उच्च स्वर में हर्षोल्लास का घोष किया जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 98:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

यों सब इस्राएली प्रभु की विधान-मंजूषा को उठाकर ले चले। वे जय-जयकार कर रहे थे। वे नरसिंगे और तुरहियां फूंक रहे थे। वे झांझ बजा रहे थे। वे सारंगी और वीणा पर राग-रागिनियां बजा रहे थे।


उन्‍होंने जय-जयकार और अत्‍यन्‍त उच्‍च स्‍वर में, तुरहियां तथा नरसिंगे बजाते हुए प्रभु की शपथ ली।


तब राजा हिजकियाह ने आदेश दिया कि प्रभु की वेदी पर अग्‍नि-बलि चढ़ाई जाए। जब अग्‍नि-बलि चढ़ाई जाने लगी, तब प्रभु की स्‍तुति में गीत आरम्‍भ हुआ। स्‍तुति-गान के साथ-साथ वाद्य-यन्‍त्र भी बजने लगे, और उनके साथ तुरहियां। इन वाद्य-यन्‍त्रों का अविष्‍कार इस्राएली राष्‍ट्र के राजा दाऊद ने किया था।


“तब राजा अपनी दाहिनी ओर के लोगों से कहेगा, ‘मेरे पिता के कृपापात्रो! आओ और उस राज्‍य के अधिकारी बनो, जो सृष्‍टि के आरम्‍भ से तुम्‍हारे लिए तैयार किया गया है;


उसकी जाँघ के वस्‍त्र पर यह नाम अंकित है-“राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों