करेतियों और पलेतियों का प्रधान यहोयादा का पुत्र बनायाह था; और दाऊद के पुत्र भी मंत्री थे।
भजन संहिता 122:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। पवित्र बाइबल यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया। Hindi Holy Bible वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां न्याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्थित हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं। सरल हिन्दी बाइबल यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन. |
करेतियों और पलेतियों का प्रधान यहोयादा का पुत्र बनायाह था; और दाऊद के पुत्र भी मंत्री थे।
फिर उसने न्याय के सिंहासन के लिये भी एक ओसारा बनाया, जो न्याय का ओसारा कहलाया; और उसमें एक फर्श से दूसरे फर्श तक देवदार की तख्ताबंदी थी।
रहबाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस विचार से ठहरा दिया, कि उसे राजा बनाए।
यरूशलेम में भी यहोशापात ने लेवियों और याजकों और इस्राएल के पितरों के घरानों के कुछ मुख्य पुरुषों को यहोवा की ओर से न्याय करने और मुकद्दमों को जाँचने के लिये ठहराया। उनका न्याय-आसन यरूशलेम में था।
और जब वह राजगद्दी पर विराजमान हो, तब इसी व्यवस्था की पुस्तक, जो लेवीय याजकों के पास रहेगी, उसकी एक नकल अपने लिये कर ले।
“यदि तेरी बस्तियों के भीतर कोई झगड़े की बात हो, अर्थात् आपस के खून, या विवाद, या मारपीट का कोई मुकद्दमा उठे, और उसका न्याय करना तेरे लिये कठिन जान पड़े, तो उस स्थान को जाकर जो तेरा परमेश्वर यहोवा चुन लेगा;