Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 इतिहास 11:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 रहबाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस विचार से ठहरा दिया, कि उसे राजा बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 रहूबियाम ने अपने भाईयों में अबिय्याह को प्रमुख चुना। रहूबियाम ने यह इसलिये किया कि उसने अबिय्याह को राजा बनाने की योजना बनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 सो रहूबियाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस मनसा से ठहरा दिया, कि उसे राजा बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 वह अपनी प्रिय पत्‍नी माकाह से उत्‍पन्न पुत्र अबियाह को राजा बनाना चाहता था। अत: उसने अपने अन्‍य पुत्रों, राजकुमारों के ऊपर उसको युवराज नियुक्‍त कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 रहूबियाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस विचार से ठहरा दिया कि उसे राजा बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 रिहोबोयाम ने माकाह के पुत्र अबीयाह को उसके भाइयों के ऊपर प्रधान और उनका अगुआ बनाया; क्योंकि उसकी इच्छा थी कि वह उसे राजा बनाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 11:22
5 क्रॉस रेफरेंस  

फिर राजा दाऊद ने सारी सभा से कहा, “मेरा पुत्र सुलैमान सुकुमार लड़का है, और केवल उसी को परमेश्वर ने चुना है; काम तो भारी है, क्योंकि यह भवन मनुष्य के लिये नहीं, यहोवा परमेश्वर के लिये बनेगा।


फिर नाहोर के रूमा नामक एक रखैल भी थी; जिससे तेबह, गहम, तहश, और माका, उत्पन्न हुए।


उसने समझ-बूझकर काम किया, और उसने अपने सब पुत्रों को अलग-अलग करके यहूदा और बिन्यामीन के सब देशों के सब गढ़वाले नगरों में ठहरा दिया; और उन्हें भोजनवस्तु बहुतायत से दी, और उनके लिये बहुत सी स्त्रियाँ ढूँढ़ी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों