Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 2:33 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 उसका पिता और उसकी माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्‍चर्य करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 उसके माता-पिता यीशु के लिए कही गयी इन बातों से अचरज में पड़ गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 और उसका पिता और उस की माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्चर्य करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 बालक के विषय में ये बातें सुन कर उसके माता-पिता अचम्‍भे में पड़ गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

33 बालक के विषय में जो कहा गया, उससे उसके पिता और माता को आश्‍चर्य हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 मरियम और योसेफ़ अपने पुत्र के विषय में इन बातों को सुन चकित रह गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 2:33
8 क्रॉस रेफरेंस  

देख, मैं और जो लड़के यहोवा ने मुझे सौंपे हैं, उसी सेनाओं के यहोवा की ओर से जो सिय्योन पर्वत पर निवास किए रहता है इस्राएलियों के लिये चिह्न और चमत्कार हैं।


जब वह भीड़ से बातें कर ही रहा था, तब उसकी माता और भाई बाहर खड़े थे और उससे बातें करना चाहते थे।


यह सुनकर यीशु को अचम्भा हुआ, और जो उसके पीछे आ रहे थे उनसे कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ कि मैं ने इस्राएल में भी ऐसा विश्‍वास नहीं पाया।


और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्‍चर्य किया।


तब वे उसे देखकर चकित हुए और उसकी माता ने उससे कहा, “हे पुत्र, तू ने हम से क्यों ऐसा व्यवहार किया? देख, तेरा पिता और मैं कुढ़ते हुए तुझे ढूँढ़ते थे?”


वे लोगों के सामने इस बात में उसे पकड़ न सके, वरन् उसके उत्तर से अचम्भित होकर चुप रह गए।


तब सब लोग परमेश्‍वर के महासामर्थ्य से चकित हुए। परन्तु जब सब लोग उन सब कामों से जो वह करता था, अचम्भित थे, तो उसने अपने चेलों से कहा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों