Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 28:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 जो सन्देश मैं तुम्हें सुना रहा हूँ, उसे ध्यान से सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 सुनो, ध्‍यान से मेरी बात सुनो; ध्‍यान दो, मेरे सन्‍देश पर कान दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 ध्यान दो और सुनो सचेत हो जाओ; और मेरी बातों पर ध्यान दो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 28:23
11 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे बीच में पराया ईश्‍वर न हो; और न तू किसी पराए देवता को दण्डवत् करना।


हे स्वर्ग सुन, और हे पृथ्वी कान लगा; क्योंकि यहोवा कहता है : “मैं ने बाल–बच्‍चों का पालन पोषण किया, और उनको बढ़ाया भी, परन्तु उन्होंने मुझ से बलवा किया।


इसलिये अब तुम ठट्ठा मत करो, नहीं तो तुम्हारे बन्धन कसे जाएँगे; क्योंकि मैं ने सेनाओं के प्रभु यहोवा से यह सुना है कि सारे देश का सत्यानाश ठाना गया है।


क्या हल जोतनेवाला बीज बोने के लिये लगातार जोतता रहता है? क्या वह सदा धरती को चीरता और हेंगा फेरता रहता है?


हे सुखी स्त्रियो, उठकर मेरी सुनो; हे निश्‍चिन्त पुत्रियो, मेरे वचन की ओर कान लगाओ।


हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन!


“हे आकाश, कान लगा, कि मैं बोलूँ; और हे पृथ्वी, मेरे मुँह की बातें सुन।


जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है। जो जय पाए, उस को दूसरी मृत्यु से हानि न पहुँचेगी।


पर मुझे तेरे विरुद्ध कुछ बातें कहनी हैं, क्योंकि तेरे यहाँ कुछ ऐसे हैं, जो बिलाम की शिक्षा को मानते हैं, जिसने बालाक को इस्राएलियों के आगे ठोकर का कारण रखना सिखाया कि वे मूर्तियों पर चढ़ाई गई वस्तुएँ खाएँ और व्यभिचार करें।


जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।


जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है। जो जय पाए, मैं उसे उस जीवन के पेड़ में से जो परमेश्‍वर के स्वर्गलोक में है, फल खाने को दूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों