यशायाह 28:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 इसलिये अब तुम ठट्ठा मत करो, नहीं तो तुम्हारे बन्धन कसे जाएँगे; क्योंकि मैं ने सेनाओं के प्रभु यहोवा से यह सुना है कि सारे देश का सत्यानाश ठाना गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 अब तुम्हें इन बातों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। यदि तुम ऐसा करोगे तो तुम्हारे बन्धन की रस्सियाँ और अधिक कस जायेंगी। सर्वशक्तिमान यहोवा ने इस समूचे प्रदेश को नष्ट करने की ठान ली है। जो शब्द मैंने सुने थे, अटल हैं। सो वे बातें अवश्य घटित होंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 इसलिये अब तुम ठट्ठा मत करो, नहीं तो तुम्हारे बन्धन कसे जाएंगे; क्योंकि मैं ने सेनाओं के प्रभु यहोवा से यह सुना है कि सारे देश का सत्यानाश ठाना गया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 अत: धर्म-निन्दको, धर्म की निन्दा मत करो; अन्यथा तुम्हारे बन्धन और कस जाएंगे; क्योंकि स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु, स्वामी के मुख से मैंने यह सुना है कि उसने समस्त देश के संहार का निश्चय किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 इसलिये अब ठट्ठा करनेवालों के समान मत बनो, नहीं तो तुम्हारी बेड़ियों को और अधिक मजबूत कर दिया जाएगा; क्योंकि प्रभु सर्वशक्तिमान याहवेह से मैंने सारी पृथ्वी पर विनाश के विषय में सुना है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 इसलिए अब तुम ठट्ठा मत करो, नहीं तो तुम्हारे बन्धन कसे जाएँगे; क्योंकि मैंने सेनाओं के प्रभु यहोवा से यह सुना है कि सारे देश का सत्यानाश ठाना गया है। अध्याय देखें |