Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 28:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 सुनो, ध्‍यान से मेरी बात सुनो; ध्‍यान दो, मेरे सन्‍देश पर कान दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 जो सन्देश मैं तुम्हें सुना रहा हूँ, उसे ध्यान से सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 ध्यान दो और सुनो सचेत हो जाओ; और मेरी बातों पर ध्यान दो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 28:23
11 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे मध्‍य में किसी पराये देवता की आराधना न की जाए; तू किसी अन्‍य ईश्‍वर की वन्‍दना न करना।


ओ आकाश, सुन! ओ पृथ्‍वी, ध्‍यान दे, क्‍योंकि प्रभु ने यह कहा है : ‘मैंने बाल-बच्‍चों का पालन-पोषण किया, उनको बड़ा किया; पर उन्‍होंने ही मेरे विरुद्ध विद्रोह कर दिया।


अत: धर्म-निन्‍दको, धर्म की निन्‍दा मत करो; अन्‍यथा तुम्‍हारे बन्‍धन और कस जाएंगे; क्‍योंकि स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, स्‍वामी के मुख से मैंने यह सुना है कि उसने समस्‍त देश के संहार का निश्‍चय किया है।


जो किसान बीज बोने के लिए हल चलाता है, क्‍या वह निरन्‍तर हल चलाता ही रहता है? क्‍या वह खेत को हल से लगातार चीरता और हेंगा फेरता रहता है?


ओ आलसी स्‍त्रियो, उठो और मेरी बात सुनो! ओ आत्‍म-सन्‍तुष्‍ट महिलाओ, मेरे शब्‍दों पर ध्‍यान दो!


ओ मातृभूमि! ओ मातृभूमि! प्रभु की वाणी सुन।


‘ओ आकाश, मेरी ओर ध्‍यान दे, मैं बोलूंगा : ओ पृथ्‍वी, मेरे मुंह के शब्‍द को सुन!


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको द्वितीय मृत्‍यु से कोई हानि नहीं होगी।


किन्‍तु मुझे तुम से कुछ शिकायतें हैं। तुम्‍हारे बीच कुछ ऐसे लोग रहते हैं, जो बिलआम की शिक्षा को मानते हैं। बिलआम ने बालाक को सिखाया कि वह इस्राएलियों को पथभ्रष्‍ट करे, जिससे वे मूर्तियाँ को अर्पित मांस खायें और व्‍यभिचार करें।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं उस जीवन-वृक्ष का फल खाने के लिए दूंगा जो परमेश्‍वर की स्‍वर्ग-वाटिका के बीच में है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों