Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:66 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

66 उसने अपने द्रोहियों को मारकर पीछे हटा दिया; और उनकी सदा की नामधराई कराई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

66 फिर तो परमेश्वर ने अपने शत्रुओं को मारकर भगा दिया और उन्हें पराजित किया। परमेश्वर ने अपने शत्रुओं को हरा दिया और सदा के लिये अपमानित किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

66 और उसने अपने द्रोहियों को मार कर पीछे हटा दिया; और उनकी सदा की नामधराई कराई॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

66 उसने अपने बैरियों को मारकर पीछे हटा दिया; उन्‍हें सदा के लिए उसने अपमानित किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

66 उसने अपने शत्रुओं को मारकर खदेड़ दिया; और उन्हें सदा के लिए अपमानित कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

66 परमेश्वर ने अपने शत्रुओं को ऐसे मार भगाया; कि उनकी लज्जा चिरस्थाई हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:66
5 क्रॉस रेफरेंस  

हर एक घमण्डी को देखकर झुका दे, और दुष्‍ट लोगों को जहाँ खड़े हों वहाँ से गिरा दे।


और मैं ऐसा करूँगा कि तुम्हारी नामधराई और अनादर सदा बना रहेगा; और कभी भूला न जाएगा।”


तब यहोवा का हाथ अशदोदियों के ऊपर भारी पड़ा, और वह उन्हें नष्‍ट करने लगा; और उसने अशदोद और उसके आस पास के लोगों के गिलटियाँ निकालीं।


उन्होंने पूछा, “हम उसकी हानि भरने के लिये कौन सा दोषबलि दें?” वे बोले, “पलिश्ती सरदारों की गिनती के अनुसार सोने की पाँच गिलटियाँ, और सोने के पाँच चूहे; क्योंकि तुम सब और तुम्हारे सरदार दोनों एक ही रोग से ग्रसित हो।


और जिस समय शमूएल होमबलि को चढ़ा रहा था उस समय पलिश्ती इस्राएलियों के संग युद्ध करने के लिये निकट आ गए, तब उसी दिन यहोवा ने पलिश्तियों के ऊपर बादल को बड़े कड़क के साथ गरजाकर उन्हें घबरा दिया; और वे इस्राएलियों से हार गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों