भजन संहिता 68:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 गानेवाले आगे आगे और तारवाले बाजों के बजानेवाले पीछे पीछे गए, चारों ओर कुमारियाँ डफ बजाती थीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 आग—आगे गायकों की मण्डली चलती है, पीछे—पीछे वादकों की मण्डली आ रही हैं, और बीच में कुमारियाँ तम्बूरें बजा रही है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 गाने वाले आगे आगे और तार वाले बाजों के बजाने वाले पीछे पीछे गए, चारों ओर कुमारियां डफ बजाती थीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 गायक आगे हैं, वादक पीछे, उनके मध्य कन्याएं डफ बजा रही हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 गानेवाले आगे-आगे और तारवाले वाद्य-यंत्रों को बजानेवाले पीछे-पीछे चले, उनके मध्य कन्याएँ डफ़ बजा रही थीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 इस शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा है गायक-वृन्द, उसके पीछे है वाद्य-वृन्द; जिनमें युवतियां भी हैं जो डफ़ बजा रही हैं. अध्याय देखें |