भजन संहिता 104:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव–जन्तु घूमते फिरते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तूने अंधेरा बनाया जिससे रात हो जाये और देखो रात में बनैले पशु बाहर आ जाते और इधर—उधर घूमते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव जन्तु घूमते फिरते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 तू अन्धकार करता है, और रात हो जाती है, जिसमें समस्त वन-पशु विचरने लगते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 तू अंधेरा करता है, और रात हो जाती है, जिसमें वन के सब जीव-जंतु चलते-फिरते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 आपने अंधकार का प्रबंध किया, कि रात्रि हो, जिस समय वन्य पशु चलने फिरने को निकल पड़ते हैं. अध्याय देखें |