भजन संहिता 104:20 - सरल हिन्दी बाइबल20 आपने अंधकार का प्रबंध किया, कि रात्रि हो, जिस समय वन्य पशु चलने फिरने को निकल पड़ते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तूने अंधेरा बनाया जिससे रात हो जाये और देखो रात में बनैले पशु बाहर आ जाते और इधर—उधर घूमते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव जन्तु घूमते फिरते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 तू अन्धकार करता है, और रात हो जाती है, जिसमें समस्त वन-पशु विचरने लगते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव–जन्तु घूमते फिरते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 तू अंधेरा करता है, और रात हो जाती है, जिसमें वन के सब जीव-जंतु चलते-फिरते हैं। अध्याय देखें |