Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 104:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 तू अन्‍धकार करता है, और रात हो जाती है, जिसमें समस्‍त वन-पशु विचरने लगते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 तूने अंधेरा बनाया जिससे रात हो जाये और देखो रात में बनैले पशु बाहर आ जाते और इधर—उधर घूमते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव जन्तु घूमते फिरते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तू अन्धकार करता है, तब रात हो जाती है; जिस में वन के सब जीव–जन्तु घूमते फिरते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 तू अंधेरा करता है, और रात हो जाती है, जिसमें वन के सब जीव-जंतु चलते-फिरते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 आपने अंधकार का प्रबंध किया, कि रात्रि हो, जिस समय वन्य पशु चलने फिरने को निकल पड़ते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 104:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

अब से जब तक पृथ्‍वी स्‍थिर रहेगी तब तक बोआई और कटाई का समय, ठण्‍ड और गर्मी, ग्रीष्‍म तथा शीत, दिन और रात का होना समाप्‍त न होगा।’


क्‍योंकि वन का प्रत्‍येक प्राणी, हजारों पर्वतों के पशु मेरे ही हैं।


तेरा ही दिन है, और रात भी तेरी है। तूने सूर्य और चन्‍द्रमा को स्‍थित किया है।


मैं ही प्रकाश का उत्‍पन्न करनेवाला हूं, मैं ही अन्‍धकार का स्रष्‍टा हूं। मैं ही कल्‍याण का देनेवाला, मैं ही विपत्ति का ढाहनेवाला हूं। मैं, प्रभु, यह सब करता हूं।’


प्रभु यों कहता है: ‘मैं अम्‍मोनी राष्‍ट्र के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्‍सन्‍देह उसको दण्‍ड दूंगा; मैं उसको नहीं छोड़ूंगा। उसने गिलआद क्षेत्र तक अपने राज्‍य की सीमा को बढ़ाने के लिए युद्ध में गर्भवती स्‍त्रियों के पेट चीरे थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों