यूहन्ना 5:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 फिर भी तुम लोग जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 फिर भी तुम जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास नहीं आना चाहते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 फिर भी तुम मेरे पास आना नहीं चाहते कि तुम जीवन पाओ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 यह सब होने पर भी जीवन पाने के लिए तुम मेरे पास आना नहीं चाहते. अध्याय देखें |
अपने सेवक से जिसको मनुष्य सर्वथा तुच्छ समझते हैं, जिससे राष्ट्र घृणा करते हैं, जो शासकों का गुलाम है, उससे प्रभु इस्राएल का मुक्तिदाता और उसका पवित्र परमेश्वर यों कहता है : ‘तुझे देखकर राजा अपने सिंहासन से खड़े हो जाएंगे, सामन्त तेरे सम्मुख भूमि पर लेटकर तुझे साष्टांग प्रणाम करेंगे, क्योंकि मैं-प्रभु ने, जो सच्चा परमेश्वर हूं, जो इस्राएल का पवित्र परमेश्वर हूं, तुझे मनोनीत किया है।’
क्या कारण है कि जब मैं आया तब वहां कोई मनुष्य नहीं था? जब मैं ने पुकारा तब क्यों मुझे उत्तर देनेवाला वहाँ नहीं था? क्या मेरा हाथ इतना छोटा हो गया कि वह छुड़ा नहीं सकता? क्या मुझ में उद्धार करने की शक्ति नहीं रही? देखो, मैं अपनी डांट से समुद्र को सुखा देता हूं, मैं नदियों को मरुस्थल बना देता हूं। उनकी मछलियाँ जल के अभाव में प्यास से तड़प कर मर जाती हैं, और बसाती हैं।