यूहन्ना 5:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 यह सब होने पर भी जीवन पाने के लिए तुम मेरे पास आना नहीं चाहते. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 फिर भी तुम जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास नहीं आना चाहते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 फिर भी तुम लोग जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 फिर भी तुम मेरे पास आना नहीं चाहते कि तुम जीवन पाओ। अध्याय देखें |
जो घृणा का पात्र है, जो देश के द्वारा तुच्छ माना गया है— जो अपराधियों का सेवक है— उसके लिए इस्राएल का छुड़ाने वाला पवित्र परमेश्वर, अर्थात् याहवेह का संदेश यह है: “राजा उसे देखकर उठ खड़े होंगे, हाकिम भी दंडवत करेंगे, क्योंकि याहवेह ने, जो विश्वासयोग्य हैं, इस्राएल के पवित्र परमेश्वर ने तुम्हें चुन लिया है.”
मेरे यहां पहुंचने पर, यहां कोई पुरुष क्यों न था? मेरे पुकारने पर, जवाब देने के लिये यहां कोई क्यों न था? क्या मेरा हाथ ऐसा कमजोर हो गया कि छुड़ा नहीं सकता? या मुझमें उद्धार करने की शक्ति नहीं? देखो, मैं अपनी डांट से ही सागर को सूखा देता हूं, और नदियों को मरुस्थल में बदल देता हूं; जल न होने के कारण वहां की मछलियां मर जाती हैं और बदबू आने लगती है.