यूहन्ना 5:40 - पवित्र बाइबल40 फिर भी तुम जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास नहीं आना चाहते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 फिर भी तुम लोग जीवन प्राप्त करने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 फिर भी तुम मेरे पास आना नहीं चाहते कि तुम जीवन पाओ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 यह सब होने पर भी जीवन पाने के लिए तुम मेरे पास आना नहीं चाहते. अध्याय देखें |
इस्राएल का पवित्र यहोवा, इस्राएल की रक्षा करता है और यहोवा कहता है, “मेरा दास विनम्र है। वह शासकों की सेवा करता है, और लोग उससे घृणा करते हैं। किन्तु राजा उसका दर्शन करेंगे और उसके सम्मान में खड़े होंगे। महान नेता भी उसके सामने झुकेंगे।” ऐसा घटित होगा क्योंकि इस्राएल का वह पवित्र यहोवा ऐसा चाहता है, और यहोवा के भरोसे रहा जा सकता है। वह वही है जिसने तुझको चुना।
जब मैं घर आया था, मैंने वहाँ किसी को नहीं पाया। मैंने बार—बार पुकारा किन्तु किसी ने उत्तर नहीं दिया। क्या तुम सोचते हो कि तुमको मैं नहीं बचा सकता हूँ मैं तुम्हारी विपत्तियों से तुम्हें बचाने की शक्ति रखता हूँ। देखो, यदि मैं समुद्र को सूखने को आदेश दूँ तो वह सूख जायेगा। मछलियाँ प्राण त्याग देंगी क्योंकि वहाँ जल न होगा और उनकी देह सड़ जायेंगी।