Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 21:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 कहाती गोत्र के हारून के वंशजों को, जो लेवीय पुरोहित थे, प्रदान किए गए। पहले क्रम में उनके नाम पर चिट्ठी निकली थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 नगर के चुनाव का प्रथम अवसर कहात परिवार समूह को दिया गया। (लेवीवंशी लोग)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहिली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 ये अहरोन वंश, जो कोहाथियों के परिवारों में से लेवी वंश के थे, पहला नाम उन्हीं का आया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 21:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

वे निश्‍चित क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर निवास करते थे। उनके निवास-स्‍थानों के ये नाम हैं : कहाती गोत्र के हारून वंशजों के नाम पर इस शहर की चिट्ठी निकली : हेब्रोन।


ये कहात के पुत्र हैं : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्‍जीएल। कहात के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।


ये कहात के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन और उज्‍जीएल।


कहात के अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन तथा उज्‍जीएल नामक गोत्र थे। ये ही कहात वंशीय गोत्र थे।


‘तुम लेवी कुल के मध्‍य कहात वंशीय सब पुरुषों की, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना करना,


इस्राएलियों ने उन्‍हें ये नगर दिए : किर्यत-अर्बा (अर्बा अनक का पिता था) जिसको हेब्रोन नगर भी कहते हैं। यह यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित है। इसके अतिरिक्‍त नगर के आसपास की चरागाह-भूमि भी दी।


पहले क्रम में कहात गोत्र के नाम पर चिट्ठी निकली। लेवीय पुरोहित जो पुरोहित हारून के वंशज थे उन्‍हें यहूदा, शिमोन और बिन्‍यामिन कुल के तेरह नगर प्राप्‍त हुए।


ये यहूदा और शिमोन कुल के नगरों के नाम हैं, जो


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों