यहोशू 21:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 नगर के चुनाव का प्रथम अवसर कहात परिवार समूह को दिया गया। (लेवीवंशी लोग) अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहिली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 कहाती गोत्र के हारून के वंशजों को, जो लेवीय पुरोहित थे, प्रदान किए गए। पहले क्रम में उनके नाम पर चिट्ठी निकली थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 ये नगर लेवीय कहाती कुलों में से हारून के वंश के लिये थे; क्योंकि पहली चिट्ठी उन्हीं के नाम पर निकली थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 ये अहरोन वंश, जो कोहाथियों के परिवारों में से लेवी वंश के थे, पहला नाम उन्हीं का आया था. अध्याय देखें |