Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 21:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 इस्राएलियों ने उन्‍हें ये नगर दिए : किर्यत-अर्बा (अर्बा अनक का पिता था) जिसको हेब्रोन नगर भी कहते हैं। यह यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित है। इसके अतिरिक्‍त नगर के आसपास की चरागाह-भूमि भी दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 उन्होंने उन्हें किर्यतर्बा हेब्रोन और इसके सब खेत दिये (यह हेब्रोन है जो एक व्यक्ति अरबा के नाम पर रखा गया है। अरबा अनाक का पिता था।) उन्हें वे खेत भी मिले जिनमें उनके जानवर उनके नगरों के समीप चर सकते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 अर्थात उन्होंने उन को यहूदा के पहाड़ी देश में चारों ओर की चराइयों समेत किर्यतर्बा नगर दे दिया, जो अनाक के पिता अर्बा के नाम पर कहलाया और हेब्रोन भी कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 अर्थात् उन्होंने उनको यहूदा के पहाड़ी देश में चारों ओर की चराइयों समेत किर्यतर्बा नगर दे दिया, जो अनाक के पिता अर्बा के नाम पर कहलाया और हेब्रोन भी कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 तब उन्होंने उन्हें यहूदिया के पर्वतीय प्रदेश में उनके आस-पास के जगह चरागाह सहित किरयथ-अरबा नगर दे दिया—अरबा नामक व्यक्ति अनाक अर्थात् हेब्रोन का पिता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 अर्थात् उन्होंने उनको यहूदा के पहाड़ी देश में चारों ओर की चराइयों समेत किर्यतअर्बा नगर दे दिया, जो अनाक के पिता अर्बा के नाम पर कहलाया और हेब्रोन भी कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 21:11
15 क्रॉस रेफरेंस  

सारा की मृत्‍यु कनान देश के किर्यत-अरबा अर्थात् हेब्रोन नगर में हुई। अब्राहम सारा के लिए शोक मनाने और विलाप करने के लिए आए।


याकूब अपने पिता के पास ममरे नगर (अथवा किर्यत-अर्बा अर्थात् हेब्रोन नगर) में आया, जहाँ अब्राहम और इसहाक ने प्रवास किया था।


इस प्रकार चार वर्ष बीत गए। तब अबशालोम ने राजा दाऊद से कहा, ‘कृपाकर मुझे हेब्रोन नगर जाने दीजिए। मैंने हेब्रोन नगर में प्रभु की मन्नत मानी थी। मैं वहाँ अपनी मन्नत पूरी करूँगा।


अत: उन्‍होंने उनको हेब्रोन नगर और उसके चारों ओर के चरागाह-क्षेत्र दे दिये। यह नगर यहूदा प्रदेश में था।


उन दिनों मरियम उठी और पहाड़ी क्षेत्र में यहूदा प्रदेश के एक नगर को शीघ्रता से गई।


इसके पूर्व हेब्रोन का नाम किर्यात-अर्बा था। अर्बा नामक व्यक्‍ति दानव-जाति का महान बलवान पुरुष था। इस प्रकार युद्ध समाप्‍त हुआ, और देश को शान्‍ति मिली।


हूम्‍टाह, किर्यत-अरबा (अर्थात् हेब्रोन) और सीओर। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।


कहाती गोत्र के हारून के वंशजों को, जो लेवीय पुरोहित थे, प्रदान किए गए। पहले क्रम में उनके नाम पर चिट्ठी निकली थी।


किन्‍तु इस्राएलियों ने किर्यत-अर्बा नगर के खेत और उसके गांव कालेब बेन-यपून्ने को पैतृक-अधिकार के लिए प्रदान किए थे।


वे उन कनानियों से भी युद्ध करने गए, जो हेब्रोन नगर में रहते थे। (हेब्रोन का नाम पहले किर्यत-अर्बा था) उन्‍होंने वहाँ शेशय, अहीमन और तलमय को पराजित कर दिया।


हेब्रोन। उन सब नगरों के धर्मवृद्धों को भी दाऊद ने उपहार भेजा जहां वह और उसके सैनिक प्राय: जाते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों