Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 लाकीश, बोस्‍कत, एग्‍लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 लाकीश, बोस्कत, एगलोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 लाकीश, बोत्सकथ, एगलोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:39
11 क्रॉस रेफरेंस  

लोगों ने यरूशलेम नगर में अमस्‍याह के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा। वह लाकीश नगर की ओर भागा। षड्‍यन्‍त्रकारियों ने उसके पीछे-पीछे लाकीश नगर में हत्‍यारों को भेजा, जिन्‍होंने वहां उसकी हत्‍या कर दी।


यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह ने असीरिया देश के राजा के पास लाकीश नगर में यह सन्‍देश भेजा : ‘मुझसे अपराध हुआ। कृपया मेरे देश से लौट जाइए। जो भी अर्थ-भार आप मुझ पर डालेंगे, मैं उसको वहन करूंगा।’ अत: असीरिया के राजा ने यहूदा प्रदेश के राजा से दण्‍ड के रूप में दस हजार किलो चांदी और एक हजार किलो सोना मांगा।


असीरिया के राजा ने लाकीश नगर से मुख्‍य सेनापति, मुख्‍य खोजा और मुख्‍य साकी को विशाल सेना के साथ राजा हिजकियाह के पास यरूशलेम नगर में भेजा। वे गए। उन्‍होंने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। वे उपरले जलकुण्‍ड की नहर के समीप रुक गए। यह धोबी-खेत को जानेवाले राजमार्ग पर स्‍थित है।


मुख्‍य साकी यरूशलेम से लौटा। उसने सुना कि उसके महाराज लाकीश नगर से चले गये हैं। उसने अपने महाराज को लिबनाह नगर से युद्ध करते हुए पाया।


जब योशियाह ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह आठ वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में इकतीस वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी मां का नाम यदीदाह था। वह बोस्‍कत नगर में रहने वाले अदायाह की पुत्री थी।


अत: यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदक ने हेब्रोन के राजा होहम को, यमूर्त के राजा पिरआम को, लाकीश के राजा यापीआ को, एग्‍लोन के राजा दबीर को यह सन्‍देश भेजा :


इसके बाद यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ लाकीश नगर से एग्‍लोन नगर की ओर बढ़ा। उन्‍होंने उसको घेर कर उसके विरुद्ध युद्ध आरम्‍भ कर दिया।


दिल्आन, मिस्‍पेह, योक्‍तएल,


कब्‍बोन, लह्माम, कित्‍लीश,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों