Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:39 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 लाकीश, बोस्कत, एगलोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 लाकीश, बोस्‍कत, एग्‍लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 लाकीश, बोत्सकथ, एगलोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:39
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब यरूशलेम में उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी की गई, तब वह लाकीश को भाग गया। अत: उन्होंने लाकीश तक उसका पीछा करके उसको वहाँ मार डाला।


तब यहूदा के राजा हिजकिय्याह ने अश्शूर के राजा के पास लाकीश को कहला भेजा, “मुझ से अपराध हुआ; मेरे पास से लौट जा, और जो भार तू मुझ पर डालेगा उसको मैं उठाऊँगा।” तो अश्शूर के राजा ने यहूदा के राजा हिजकिय्याह के लिये तीन सौ किक्‍कार चाँदी और तीस किक्‍कार सोना ठहरा दिया।


तौभी अश्शूर के राजा ने तर्त्तान, रबसारीस और रबशाके को बड़ी सेना देकर, लाकीश से यरूशलेम के पास हिजकिय्याह राजा के विरुद्ध भेज दिया। अत: वे यरूशलेम को गए और वहाँ पहुँचकर ऊपर के पोखरे की नाली के पास धोबियों के खेत की सड़क पर जाकर खड़े हुए।


तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।


जब योशिय्याह राज्य करने लगा, तब वह आठ वर्ष का था, और यरूशलेम में इकतीस वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम यदीदा था जो बोस्कतवासी अदाया की बेटी थी।


इसलिये यरूशलेम के राजा अदोनीसेदेक ने हेब्रोन के राजा होहाम, यर्मूत के राजा पिराम, लाकीश के राजा यापी, और एग्लोन के राजा दबीर के पास यह कहला भेजा :


फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत लाकीश से चलकर एग्लोन को गया; और उसके विरुद्ध छावनी डालकर युद्ध करने लगा;


दिलान, मिस्पे, योक्‍तेल,


कब्बोन, लहमास, कितलीश,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों