Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 15:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

38 दिल्आन, मिस्‍पेह, योक्‍तएल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

38 दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

38 दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

38 दिलान, मिस्पे, योक्‍तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

38 दिलआन, मिज़पाह, योकथएल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

38 दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:38
10 क्रॉस रेफरेंस  

अमस्‍याह ने लवण घाटी में दस हजार एदोमी सैनिकों को पराजित कर दिया, और युद्ध में सेला नगर को जीत लिया। उसने सेला का नाम योक्‍तएल नगर रखा। आज भी उसका यही नाम है।


उसने यर्दन नदी के दोनों किनारों पर बसे कनानी लोगों को, एमोरी, हित्ती, परिज्‍जी और पहाड़ी यबूसी जाति के लोगों को, और मिस्‍पाह देश के हेर्मोन पहाड़ की तराई में रहनेवाले हिव्‍वी जाति के लोगों को भी दूत भेजे।


ये नगर भी थे : सनान, हदाशाह, मिग्‍दल-गाद,


लाकीश, बोस्‍कत, एग्‍लोन,


अत: दान प्रदेश से बएर-शेबा तक तथा गिलआद प्रदेश में रहनेवाले सब इस्राएली युद्ध के लिए बाहर निकले। समस्‍त इस्राएली मंडली संगठित होकर प्रभु के सम्‍मुख मिस्‍पाह में एकत्र हुई।


उन्‍होंने पूछा, ‘इस्राएली कुलों में से कौन कुल यहाँ प्रभु के पास धर्मसभा में नहीं आया है?’ अभिशाप की यह महाशपथ घोषित की गई थी कि जो कुल प्रभु के पास मिस्‍पाह में नहीं आएगा, उसे निश्‍चय ही मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।


शमूएल ने समस्‍त इस्राएली लोगों को मिस्‍पाह में प्रभु के सम्‍मुख बुलाया।


वह प्रतिवर्ष बेत-एल, गिलगाल और मिस्‍पाह का दौरा करता था। वह इन स्‍थानों में इस्राएलियों का न्‍याय करता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों