Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 22:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 राज-कर का सिक्‍का मुझे दिखाओ।” वे उनके पास एक रोमन सिक्‍का लाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 मुझे कोई दीनार दिखाओ जिससे तुम कर चुकाते हो।” सो वे उसके पास दीनार ले आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 कर का सिक्का मुझे दिखाओ: तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 कर का सिक्‍का मुझे दिखाओ।” तब वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 मुझे कर चुकाने का सिक्‍का दिखाओ।” और वे उसके पास एक दीनार ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 कर के लिए निर्धारित मुद्रा मुझे दिखाओ.” उन्होंने येशु को दीनार की एक मुद्रा दिखाई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 22:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उत्तर दिया, “हाँ, देते हैं।” जब पतरस घर पहुँचा, तो उसके कहने से पहले ही येशु ने पूछा, “सिमोन! तुम्‍हारा क्‍या विचार है? दुनिया के राजा किन लोगों से चुंगी या कर लेते हैं? अपने ही पुत्रों से या परायों से?”


जब वह सेवक बाहर निकला, तब वह अपने एक सह-सेवक से मिला, जिस पर उसका लगभग एक सौ चाँदी के सिक्‍कों का कर्ज था। उसने उसे पकड़ लिया और उसका गला दबा कर कहा, ‘अपना कर्ज चुका दो।’


उसने मजदूरों के साथ एक सिक्‍का प्रतिदिन मजदूरी तय की और उन्‍हें अपने अंगूर-उद्यान में भेजा।


उनकी दुष्‍टता भाँप कर येशु ने कहा, “ढोंगियो! मेरी परीक्षा क्‍यों लेते हो?


येशु ने उन से कहा, “यह किसकी आकृति और किसका लेख है?”


वे एक सिक्‍का लाए। येशु ने उन से पूछा, “यह किसकी आकृति और किसका लेख है?” उन्‍होंने उत्तर दिया, “रोमन सम्राट का।”


और चार प्राणियों के बीच मुझे मानो एक वाणी यह कहते हुए सुनाई पड़ी: “दिन भर की मज़दूरी के मूल्‍य में मात्र एक किलो गेहूं अथवा मात्र तीन किलो जौ! किन्‍तु जैतून के तेल और दाखरस का दाम मत बढ़ाना।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों