Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 17:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तब येशु ने पास आकर उनका स्‍पर्श किया और कहा, “उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 तब यीशु उनके पास गया और उन्हें छूते हुए बोला, “डरो मत, खड़े होवो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 यीशु ने पास आकर उन्हें छूआ, और कहा, उठो; डरो मत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 यीशु ने पास आकर उन्हें छुआ, और कहा, “उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 यीशु उनके पास आया और उन्हें छूकर कहा,“उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 येशु उनके पास गए, उन्हें स्पर्श किया और उनसे कहा, “उठो! डरो मत!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 17:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

पर किसी के हाथ ने मुझे स्‍पर्श किया, और मुझे हाथों और घुटनों के बल बैठाया। मेरे हाथ और घुटने कांप रहे थे।


“उसने, जो मनुष्‍य के समान दिखाई दे रहा था, मुझे स्‍पर्श किया, और मुझे बल प्रदान किया।


“वह मुझसे बोल ही रहा था कि मैं अचेतन हो गया और भूमि पर औंधे-मुंह गिर पड़ा। पर उसने मुझे स्‍पर्श किया, और मुझको पैरों पर खड़ा कर दिया।


वस्‍तुत: जब मैं प्रार्थना के शब्‍दों को बोल ही रहा था, तब वही गब्रिएल स्‍वर्गदूत द्रुतगति से मेरे पास आया, जिसको मैंने प्रथम दर्शन में देखा था। संध्‍या-बलि का समय था।


येशु ने तुरन्‍त उन से कहा, “धैर्य रखो। मैं हूँ। डरो मत।”


यह वाणी सुन कर शिष्‍य मुँह के बल गिर पड़े और बहुत डर गये।


उन्‍होंने आँखें ऊपर उठायीं, तो येशु के अतिरिक्‍त और किसी को नहीं देखा।


स्‍त्रियों ने भयभीत हो कर भूमि की ओर सिर झुका लिया। उन पुरुषों ने उन से कहा, “आप लोग जीवित को मृतकों में क्‍यों ढूँढ़ रही हैं?


उठ और नगर में जा। तुझे जो करना है, वह तुझे बताया जायेगा।”


मैं उसे देखते ही मृतक-जैसा उसके चरणों पर गिर पड़ा। उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रख कर कहा, “मत डरो। प्रथम और अन्‍तिम मैं हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों