Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 17:7 - सरल हिन्दी बाइबल

7 येशु उनके पास गए, उन्हें स्पर्श किया और उनसे कहा, “उठो! डरो मत!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 तब यीशु उनके पास गया और उन्हें छूते हुए बोला, “डरो मत, खड़े होवो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 यीशु ने पास आकर उन्हें छूआ, और कहा, उठो; डरो मत।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तब येशु ने पास आकर उनका स्‍पर्श किया और कहा, “उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 यीशु ने पास आकर उन्हें छुआ, और कहा, “उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 यीशु उनके पास आया और उन्हें छूकर कहा,“उठो, डरो मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 17:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब किसी के एक हाथ ने मुझे छुआ और मेरे थरथराते शरीर को मेरे हाथों और घुटनों के बल खड़ा कर दिया.


तब वह जो एक मनुष्य की तरह दिख रहा था, फिर से मुझे छुआ और मुझे बल दिया.


जब वह मुझसे बातें कर रहा था, तब मैं भूमि की ओर अपना चेहरा किए पड़ा था और गहरी नींद में था. तब उसने मुझे छुआ और मुझे मेरे पैरों पर खड़ा कर दिया.


जब मैं प्रार्थना में ही था, तब गब्रिएल, जिसे मैं पहले दर्शन में देख चुका था, शाम के बलिदान के समय तेज गति से मेरे पास आया.


इस पर येशु ने उनसे कहा, “डरो मत. साहस रखो! मैं हूं!”


यह सुन भय के कारण शिष्य भूमि पर मुख के बल गिर पड़े.


जब वे उठे, तब वहां उन्हें येशु के अलावा कोई दिखाई न दिया.


भय में डरी हुई स्त्रियों की दृष्टि भूमि की ओर ही थी कि उन्होंने स्त्रियों से प्रश्न किया, “आप लोग एक जीवित को मरे हुओं के मध्य क्यों खोज रही हैं?


किंतु अब उठो, नगर में जाओ और तुम्हें क्या करना है, तुम्हें बता दिया जाएगा.”


उन्हें देख मैं उनके चरणों पर मरा हुआ सा गिर पड़ा. उन्होंने अपना दायां हाथ मुझ पर रखकर कहा: “डरो मत. पहला और अंतिम मैं ही हूं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों