भजन संहिता 28:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे न प्रभु के कार्यों पर ध्यान देते हैं, और न उसके हस्तकार्यों पर; अतएव प्रभु उन्हें नष्ट कर देगा; वह उनका पुन: निर्माण नहीं करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 दुर्जन उन उत्तम बातों को जो यहोवा करता नहीं समझते। वे परमेश्वर के उत्तम कर्मो को नहीं देखते। वे उसकी भलाई को नहीं समझते। वे तो केवल किसी का नाश करने का यत्न करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वे यहोवा के कामों पर और उसके हाथों के कामों पर ध्यान नहीं करते, इसलिये वह उन्हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे यहोवा के कामों पर और उसके हाथ के कामों पर ध्यान नहीं करते, इसलिये वह उन्हें पछाड़ेगा और फिर न उठाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे न तो यहोवा के कार्यों पर, और न ही उसके हाथ के कामों पर ध्यान देते हैं। अतः वह उन्हें गिरा देगा और फिर कभी न उठाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 क्योंकि याहवेह के महाकार्य का, याहवेह की कृतियों के लिए ही, उनकी दृष्टि में कोई महत्व नहीं! याहवेह उन्हें नष्ट कर देंगे, इस रीति से कि वे कभी उठ न पाएंगे. अध्याय देखें |
यदि तू मेरी सब आज्ञाओं को सुनेगा, मेरे मार्ग पर चलेगा, जो कार्य मेरी दृष्टि में उचित हैं, उसको करेगा, और जैसा मेरा सेवक दाऊद मेरी संविधियों और आज्ञाओं का पालन करता था, वैसा ही तू करेगा, तो मैं तेरे साथ रहूंगा। जैसा मैंने दाऊद के लिए राज-वंश का निर्माण किया था वैसा ही तेरे लिए करूंगा। मैं तुझे इस्राएली राष्ट्र दे दूंगा।