Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 24:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 ऐसे हैं वे लोग, जो प्रभु के जिज्ञासु हैं, जो इस्राएल के परमेश्‍वर के दर्शनाभिलाषी हैं। सेलाह

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 वे सज्जन परमेश्वर के अनुसरण का जतन करते हैं। वे याकूब के परमेश्वर के पास सहायता पाने जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, वे तेरे दर्शन के खोजी याकूब वंशी हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, वे तेरे दर्शन के खोजी याकूबवंशी हैं। (सेला)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, जो याकूब के परमेश्‍वर के दर्शन के अभिलाषी हैं। सेला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 यही है वह पीढ़ी, जो याहवेह की कृपादृष्टि खोजने वाली, जो आपके दर्शन की अभिलाषी है, हे याकोब के परमेश्वर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 24:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु को, उसकी शक्‍ति को खोजो, उसके मुख को निरन्‍तर खोजते रहो।


भावी सन्‍तान प्रभु की सेवा करेगी; लोग भावी पीढ़ी को स्‍वामी के विषय में बताएँगे;


तूने कहा था : “तुम मेरे मुख की खोज करो।” मेरा हृदय तुझ से यह कहता है, “हे प्रभु, मैं तुझ को ही खोजता हूँ।”


यदि मैंने यह कहा होता, “मैं ऐसा बोलूंगा,” तो हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लोगों के प्रति विश्‍वासघात करता।


यह प्रभु की इच्‍छा थी कि वह मार सहे, प्रभु ने उसे दु:ख से पीड़ित किया। जब वह पाप-बलि के लिए अपना प्राण अर्पित करता है, तब वह अपने वंश को देखेगा; वह दीर्घायु प्राप्‍त करेगा। उसके हाथ से प्रभु की इच्‍छा सफल होगी।


येशु ने नतनएल को अपने पास आते देखा, तो उसके विषय में कहा, “देखो, यह एक सच्‍चा इस्राएली है। इस में कोई कपट नहीं।”


सब कुछ विश्‍वास पर, और इसलिए अनुग्रह पर ही निर्भर रहता है। वह प्रतिज्ञा न केवल उन लोगों पर, जो व्‍यवस्‍था का पालन करते हैं, बल्‍कि समस्‍त वंश पर लागू होती है—उन सब पर, जो अब्राहम की तरह विश्‍वास करते हैं। अब्राहम हम सब के पिता हैं


परन्‍तु आप लोग चुने हुए वंश, राजकीय पुरोहित-वर्ग, पवित्र राष्‍ट्र तथा परमेश्‍वर की अपनी निजी प्रजा हैं, जिससे आप उसी के महान् कार्यों की घोषणा करें, जो आप लोगों को अन्‍धकार में से निकाल कर अपनी अलौकिक ज्‍योति में बुला लाया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों