Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 24:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, जो याकूब के परमेश्‍वर के दर्शन के अभिलाषी हैं। सेला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 वे सज्जन परमेश्वर के अनुसरण का जतन करते हैं। वे याकूब के परमेश्वर के पास सहायता पाने जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, वे तेरे दर्शन के खोजी याकूब वंशी हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 ऐसे हैं वे लोग, जो प्रभु के जिज्ञासु हैं, जो इस्राएल के परमेश्‍वर के दर्शनाभिलाषी हैं। सेलाह

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 ऐसे ही लोग उसके खोजी हैं, वे तेरे दर्शन के खोजी याकूबवंशी हैं। (सेला)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 यही है वह पीढ़ी, जो याहवेह की कृपादृष्टि खोजने वाली, जो आपके दर्शन की अभिलाषी है, हे याकोब के परमेश्वर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 24:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा और उसके सामर्थ्य को खोजो; उसके दर्शन के निरंतर खोजी बने रहो।


एक वंश उसकी सेवा करेगा; और दूसरी पीढ़ी से प्रभु का वर्णन किया जाएगा।


तूने कहा है, “मेरे दर्शन के खोजी हो।” तब मेरे मन ने तुझसे कहा, “हे यहोवा, मैं तेरे दर्शन का खोजी रहूँगा।”


यदि मैं कहता कि मैं ऐसा ही कहूँगा, तो देख, मैंने तेरे लोगों के साथ विश्‍वासघात किया होता।


यीशु ने नतनएल को अपनी ओर आते हुए देखा और उसके विषय में कहा,“देखो, यह सचमुच इस्राएली है, इसमें छल कपट नहीं।”


इस कारण, प्रतिज्ञा विश्‍वास पर आधारित है, ताकि वह अनुग्रह के अनुसार हो और सभी वंशजों के लिए निश्‍चित हो, केवल उनके लिए ही नहीं जो व्यवस्थावाले हैं बल्कि उनके लिए भी जो अब्राहम के समान विश्‍वासवाले हैं; जो हम सब का पिता है


परंतु तुम एक चुना हुआ वंश, राजकीय याजकों का समाज, पवित्र लोग, और परमेश्‍वर की निज प्रजा हो, ताकि तुम उसके सद्गुणों को प्रकट करो, जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों