भजन संहिता 24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)महिमामय राजा दाऊद का एक भजन। 1 पृथ्वी और उसकी परिपूर्णता, संसार और उसके निवासी- सब प्रभु के हैं; 2 क्योंकि प्रभु ने सागरों पर उसे स्थापित किया है, उसने सरिताओं पर उसे स्थिर किया है। 3 प्रभु के पर्वत पर कौन चढ़ सकता है? कौन उसके पवित्र स्थान पर खड़ा हो सकता है? 4 वह जिसके हाथ निर्दोष और हृदय निर्मल है, वह जो व्यर्थ बातों पर मन नहीं लगाता। वह जो धोखा देने के लिए शपथ नहीं खाता। 5 वह प्रभु से आशिष पाएगा, उसका उद्धारकर्ता परमेश्वर उसे निर्दोष सिद्ध करेगा। 6 ऐसे हैं वे लोग, जो प्रभु के जिज्ञासु हैं, जो इस्राएल के परमेश्वर के दर्शनाभिलाषी हैं। सेलाह 7 ओ द्वारो, मस्तक उन्नत करो! ओ स्थायी फाटको, ऊंचे हो जाओ, जिससे महिमा का राजा प्रवेश करे। 8 यह महिमा का राजा कौन है? प्रभु, समर्थ और पराक्रमी, प्रभु, युद्ध में पराक्रमी। 9 ओ द्वारो, मस्तक उन्नत करो। ओ स्थायी फाटको, ऊंचे हो जाओ, जिससे महिमा का राजा प्रवेश करे। 10 यह महिमा का राजा कौन है? स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु, वहीं महिमा का राजा है। सेलाह |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India